इतिहास ब्लाग में आप जैसे जागरूक पाठकों का स्वागत है।​

Website templates

Tuesday, December 13, 2011

मिला सबसे पुराना बिस्तर

  पुरातत्ववेताओं ने दावा किया है कि उन्होंने बिस्तर के सबसे पुराने साक्ष्य खोज निकाले हैं। जिसमें गुफा मानव मच्छरों को भगाने वाले पौधों का उपयोग करते थे। उनका अनुमान है कि इस बिस्तर पर गुफा मानव करीब 77,000 वर्ष पहले सोया करते थे. डेली मेल की खबर के मुताबिक, जोहान्सबर्ग में यूनिवर्सिटी ऑफ द विटवाटरसैंड के लीन वाडले के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक गुफा में पत्तों और तनों से बना एक बिस्तर खोजा है।
सिबुदु खनन क्षेत्र में कम से कम तीन भिन्न सतहों में बिस्तर के साक्ष्य मिले हैं। इस बिस्तरों पर 38 हजार से 77 हजार वर्ष पहले लोग सोया करते थे।
सोने की जगह के अलावा इस बिस्तरों में मच्छर भगाने वाले रसायनों का भी प्रयोग किया गया है ताकि मच्छर दूर रहें।

 (साभार-समय लाइव।

2 comments:

चंदन कुमार मिश्र said...

देखते हैं आगे क्या कहा जाता है। जानकारी बढाने वाली खबर।

जीवन और जगत said...

यह जानकर ताज्‍जुब हुआ कि इतने प्राचीन समय में भी मनुष्‍य को मच्‍छर भगाने वाले रसायनों का ज्ञान था, पर यह ताज्‍जुब नहीं हुआ कि मच्‍छरों का आतंक उस समय भी था।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...